उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार घट रहे हैं । आज जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के कुल 243 नए मामले सामने आए है। जबकि राज्य में 783 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए वहीं विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 01 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई। आज देहरादून जिले से 83 ,हरिद्वार से 54, नैनीताल जिले से 14, उधमसिंह नगर से 07, पौडी से 13, टिहरी से 17, चंपावत से 04, पिथौरागढ़ से 09 , अल्मोड़ा 06, बागेश्वर से 01, चमोली से 18, रुद्रप्रयाग से 07, उत्तरकाशी से 10 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं । राज्य में 1 जनवरी 2022 से अब तक कोरोना से संक्रमित कुल 89989 मरीजों में से 85362 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं , 3149 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं , 252 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 1586 है। इधर रिकवरी रेट 94.86 प्रतिशत पहुंच गया है।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page