प्यूडा रामगढ़ (नैनीताल) मैं शिव पुराण व दीप महोत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ।
यज्ञ अधिष्ठाता (कथावाचक) कमल महाराज (तपस्वी ब्राह्मण)
प्यूडा रामगढ़( नैनीताल) कुमालेश्वर शिव मंदिर में 19 फरवरी 2022 से 2 मार्च 2022 तक शिव पुराण का ज्ञान, यज्ञ, मूर्ति स्थापना, दीप महोत्सव एवं पूर्णाहुति व महा भंडारे का कार्यक्रम किया गया है। 19फरवरी2022 को मातृशक्ति द्वारा कलश यात्रा में बढ़-चढ़कर भाग लेकर कलश यात्रा निकाली गई । 20 फरवरी से 1 मार्च तक शिव पुराण ज्ञान यज्ञ एवं कथा प्रवचन कथावाचक यज्ञ अधिष्ठाता श्री कमल महाराज तपस्वी ब्राह्मण के मुखारविंद से अमृतवाणी का श्रवण कर श्रोता गणों व क्षेत्रीय जनता को कृतार्थ किया गया । कार्यक्रम के दौरान 1 मार्च 2022 को सायं काल में मातृशक्ति एवं ग्राम वासियों व क्षेत्रीय जनता द्वारा गौरा मंदिर से शिव मंदिर तक असंख्य दीप प्रज्वलित कर दीप महोत्सव कार्यक्रम किया गया । शिवरात्रि के पावन पर्व पर शिव पार्वती विवाह की मिलन मेला का समापन हुआ । साथ ही ग्रामवासीयों व क्षेत्रवासियों मातृशक्ति नवयुवकों बालिकाओं ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया । रात्रि में सुंदरकांड का आयोजन व रुद्राभिषेक किया गया । 2 मार्च 2022 को पूर्णाहुति व महा भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामवासी क्षेत्रीय जनता नवयुवकों नवयुवतियों ने महा भंडारे में सहयोग प्रदान कर प्रसाद ग्रहण किया। साथ ही ग्राम वासियों क्षेत्रवासियों ने यज्ञ अधिष्ठाता कथा वाचक श्री कमल महाराज तपस्वी ब्राह्मण का तहे दिल से आभार एवं धन्यवाद अदा किया । क्षेत्रवासियों व जनता का ग्राम वासियों द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने के लिए धन्यवाद व आभार जताया।
महेंद्र सिंह बिष्ट अध्यक्ष नियमित वर्क चार्ज कर्मचारी संघ लोक निर्माण विभाग नैनीताल ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरन सिंह बिष्ट (ब्रिटिश )कमलेश नयाल श्री रैकवाल, कुबेर सिंह बिष्ट, भीम सिंह बिष्ट, धन सिंह बिष्ट, पूरन सेठ, हार्मोन वादक गिरीश भट्ट, तबला वादक राम सिंह, पंडित लालू पंडित , आनंद पंडित जी, घुराड़ी नवीन पंडित जी, सोवन सिंह बिष्ट, किशन सिंह बिष्ट, बहादुर सिंह बिष्ट( बॉर्बी),पूर्व प्रधान माया बिष्ट, पूर्व प्रधान चंदन सिंह बिष्ट एवं नवयुवकों द्वारा सहयोग दिया गया ।