नैनीताल के समीपवर्ती ग्राम खुर्पाताल में 21 मई से आयोजित श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ कथा का कल 28 मई को विशाल भंडारे के साथ समापन होगा ।

श्री ऐड़ी मंदिर प्रांगण खुर्पाताल नैनीताल में प्रतिदिन संगीतमय कथा प्रवचन अपरान्ह 1 से 4 तक बजे तक आयोजित हो रहे हैं जबकि शायं को भजन कीर्तन की महफ़िल जुट रही है ।28 मई रविवार को अपरान्ह 01 बजे से पूर्णाहूति एवं भण्डारा होगा।

ALSO READ:  पर्यावरण संरक्षण को समर्पित कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरुरानी सम्मानित ।

कथा वाचक आचार्य श्री तत्व गुरु जी एवं मुख्य यजमान एवं आयोजक श्रीमती देवकी देवी एवं गणेश सिंह बिष्ट अध्यक्ष उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन कारी संघ, जनपद नैनीताल हैं।

श्री गणेश सिंह बिष्ट एवं खुर्पातालवासी इस अनुष्ठान को श्रद्धा एवं उत्साह से सम्पन्न कर रहे हैं । उन्होंने आम जन मानस से इस आयोजन में भागीदारी करने की अपील की है । इस आयोजन में नैनीताल की विधायक सरिता आर्य, सहित विभिन्न दलों के नेता, राज्य आंदोलनकारी सहित नैनीताल,बजून,मंगोली,खुर्पाताल,ताकुला,बेलुवाखान,ज्योलीकोट आदि से लोग भागवत कथा सुनने पहुंच रहे हैं ।

ALSO READ:  सख्त संदेश- कर्तव्य में लापरवाही पर राजस्व उप निरीक्षक निलम्बित ।

भागवत कथा स्थल, ऐडी देवता प्रांगण, नैनीताल-कालाढूंगी मोटर मार्ग में खुर्पाताल पोस्ट ऑफिस से लगभग 1 किमी. ढलान तक मोटर मार्ग और फिर 200 मीटर पैदल मार्ग दूर है ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page