भवाली। नगर की पेयजल समस्या को लेकर विधायक सरिता आर्य पहल करते हुए तत्काल पेयजल सामग्री जलसंस्थान को उपलब्ध करा दी है ।
भवाली के रेहड़, रामगढ़ रोड, दुगई सहित नगर में पेयजल समस्या को देखते हुए जलसंस्थान ने सोलह लाख से ज्यादा का प्राकलन बना शासन को भेजा था । जिस पर विधायक सरिता आर्य ने समस्या का संज्ञान लेते हुए तत्काल शासन से संपर्क कर जलसंस्थान को सामग्री उपलब्ध करा दी । जलसंस्थान के सहायक अभियंता मुकेश कुमार ने बताया कि प्राकलन के सापेक्ष उन्हें जी आई पाइप सहित अन्य साम्रगी मिली है जिससे तत्काल पेयजल व्यवस्था ठीक करने में मदद मिलेगी ।
विधायक सरिता आर्य के प्रयासों से पेयजल निर्माण हेतु मिली सामग्री के लिये भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक सरिता आर्य, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है। पूर्व पालिका अध्यक्ष नीमा बिष्ट, मोहन बिष्ट, भावना मेहरा, प्रकाश आर्य, शिवांशु जोशी, नंदकिशोर पांडेय, आशु चंदोला, कंचन साह, प्रगति जैन, वर्षा, मीना बिष्ट, रति सिंघल आदि कार्यकर्ताओं ने विधायक के प्रयासों की सराहना की है । विधायक सरिता आर्य ने विपक्ष को समस्याओं का राजनीतिकरण न करने की सलाह दी है । ज्ञात रहे भवाली के पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा ने भवाली में पेयजल संकट का हल न होने पर आत्मघाती कदम उठाने की धमकी तक दे दी थी ।