नैनीताल जेल में बंद हल्द्वानी निवासी व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत होने के मामले में मृतक के ससुर ने कहा है कि उसके दामाद के साथ जेल में मारपीट हुई है । मृतक के शरीर में चोट व उसके कपड़ों में खून के निशान इसके साक्ष्य हैं । किदवईनगर थाना बनभूलपुरा निवासी 32 वर्षीय फैसल पुत्र मस्तान एक साल पहले स्मैक तस्करी के मामले में नैनीताल जेल गया था। सात माह पहले स्वजन जमानत कराकर उसे घर ले गए। मृतक के ससुर नफीस अहमद ने बताया जेल से बाहर आने के बाद फैसल ने स्मैक का नशा करना शुरू कर दिया। जिस कारण 27 मई को फैसल की जमानत तुड़वाकर दोबारा जेल में छोड़ आए। मंगलवार को जेल प्रशासन ने सूचना दी कि फैसल की तबीयत खराब है और उसे हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती किया है। नफीस का आरोप है कि जेल में उनके दामाद को बेरहमी से पीटा गया। उसके शरीर में चोट के निशान हैं। कपड़े भी खून से सने थे। आरोप है कि शुक्रवार की सुबह 10 बजे फैसल की मौत हो गई। मगर जेल प्रशासन ने उन्हें ढाई बजे सूचना दी। उन्होंने कहा वे इस मामले में मुकदमा दर्ज करेंगे ।