नैनीताल । आई एस सी बोर्ड की 12 वीं के परिणाम में सेंट मैरी कॉन्वेंट की अवनि जोशी ने 99.25 फीसदी अंक प्राप्त कर जिले में सर्वोच्च अंक प्राप्त किये हैं । उनकी इस उपलब्धि से विद्यालय में खुशी का माहौल है ।
विद्यालय की अन्य छात्राओं में साक्षी बिष्ट ने 96.75फीसदी,विदुषी साह ने 95.75 फीसदी,अपूर्वा सगटा ने 94 फीसदी,हर्षिता चौधरी ने 94 फीसदी,यशस्वी बिष्ट ने 93.3 फीसदी अंक प्राप्त किये हैं । विद्यालय की कई अन्य छात्राओं के भी 90 फीसदी से अधिक अंक हैं । विद्यालय की प्रधानाचार्य व अन्य शिक्षकों ने छात्राओं के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर खुशी व्यक्त की है ।