नैनीताल । स्वछता अभियान के तहत मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा डॉ. अनुपमा ह्यांकी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में ठंडी सड़क में सफाई अभियान चलाया गया ।
स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने फाँसी गधेरे से नयना देवी मंदिर तक सफाई की गई । सफाई अभियांन में डॉ. जी एस धर्मसत्तू नगर स्वास्थ अधिकारी नैनीताल, मदन महेरा जिला कार्यक्रम प्रबंधक, पंकज तिवारी , दीपक कांडपाल, श्रीमती तुलसी आर्य, दीवान बिष्ट, बच्चन कालाकोटी, दीपेश, निश्चय, प्रकाश उप्रेती, सुनीता भट्ट, अंजू, भागीरथी पंत, शिवानी बोरा, स्मिता, हरेन्द्र कठायत, मनोज बाबू, रूपेश ममगई, जानकी, पूनम, मयंक, रोहित डेविड, देवेंद्र महेरा, भुवन जोशी, धना देवी, ललित ढूंढ़ियाल, चेतन प्रसाद, रेखा आर्या, रेखा सहित अन्य स्टाप, नर्स आदि शामिल थे ।