देहरादून । नैनीताल से हाईकोर्ट को हल्द्वानी गौलापार शिफ्ट करने के प्रस्ताव को राज्य कैबिनेट ने बुधवार को मंजूरी दे दी है । हाईकोर्ट को नैनीताल से शिफ्ट करने की केंद्र से पहले ही सैद्धान्तिक मंजूरी मिली हुई है ।
इस प्रस्ताव के अनुसार हल्द्वानी में गोलापार वन विभाग की भूमि पर हाईकोर्ट शिफ्ट होगा । इस हेतु वन विभाग की करीब
26.08 हेक्टेयर भूमि ट्रांसफर की गई है ।
पिछला दिनों इस मुद्दे को लेकर हाईकोर्ट में मुख्य न्यायधीश की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक हुई थी । जिसमें शासन की ओर से बताया गया था कि उक्त वन भूमि में निर्माण की मंजूरी के प्रस्ताव केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की अनुमति के लिए भेजा जाएगा ।
इधर बुधवार को कैबिनेट की मंजूरी के बाद अब हाईकोर्ट नैनीताल के शिफ्ट होने की एक और औपचारिकता पूरी हो गई । इस मामले में अब बजट का प्रावधान होना है ।