देहरादून । नैनीताल से हाईकोर्ट को हल्द्वानी  गौलापार शिफ्ट करने के प्रस्ताव को राज्य कैबिनेट ने बुधवार को मंजूरी दे दी है । हाईकोर्ट को नैनीताल से शिफ्ट करने की केंद्र से पहले ही सैद्धान्तिक मंजूरी मिली हुई है ।

इस प्रस्ताव के अनुसार हल्द्वानी में गोलापार वन विभाग की भूमि पर हाईकोर्ट शिफ्ट होगा । इस हेतु वन विभाग की करीब

ALSO READ:  बधाई । डी एस बी परिसर भूगोल विभाग के शोधार्थी डॉ. कृतिका बोरा व वसीम अहमद बने असिस्टेंट प्रोफेसर ।

26.08 हेक्टेयर भूमि ट्रांसफर की गई है ।

पिछला दिनों इस मुद्दे को लेकर हाईकोर्ट में मुख्य न्यायधीश की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक हुई थी । जिसमें शासन की ओर से बताया गया था कि उक्त वन भूमि में निर्माण की मंजूरी के प्रस्ताव केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की अनुमति के लिए भेजा जाएगा ।

ALSO READ:  भारी बारिश का रेड अलर्ट । नैनीताल सहित आसपास के क्षेत्रों में जारी है भारी बारिश ।

इधर बुधवार को कैबिनेट की मंजूरी के बाद अब हाईकोर्ट नैनीताल के शिफ्ट होने की एक और औपचारिकता पूरी हो गई । इस मामले में अब बजट का प्रावधान होना है ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page