नैनीताल । विधायकों की पेंशन में भारी बढोत्तरी के विरोध में रविवार को युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुमित लोहनी के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस,एन एस यू आई द्वारा मल्लीताल पन्त पार्क में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया गया ।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि एक तरफ बजट के अभाव में जनहित के कार्य लम्बित हैं । बेरोजगार रोजगार को तरस रहे हैं । कर्मचारियों की पेंशन बन्द की जा रही है । महंगाई से जनता त्रस्त है । वहीं भाजपा सरकार ने विधायकों की पेंशन में भारी बढोत्तरी कर महंगाई,बेरोजगारी से जूझ रही जनता के घावों में नमक छिड़कने का काम किया है ।
इस पुतला दहन कार्यक्रम में कांग्रेस नेता पी के शर्मा, त्रिभुवन फर्त्याल,ललित बोरा,शार्दूल नेगी,विकास कुमार,नितिन भट्ट,बन्टू आर्या,ललित चन्याल, आयुष आर्या,प्रियांशु बिष्ट,कृष्णा लोहनी,जुनैद,पवन जाटव,प्रवेश आदि शामिल थे ।