नैनीताल । राoशिo संघ नैनीताल की नवीन कार्यकारिणी ने अपर शिक्षा अधिकारी कुमाऊँ मंडल लीलाधर व्यास तथा मुख्य शिक्षा अधिकारी के एस रावत के साथ औपचारिक भेंट कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। कार्यकारिणी में जिला अध्यक्ष डॉo विवेक पांडे एवं जिला मंत्री नमिता पाठक के नेतृत्व में पदाधिकारियों उपाध्यक्ष गिरीश जोशी एवं संगीता जोशी, संयुक्त मंत्री त्रिलोक बृजवासी एवं करुणा नेगी, संगठन मंत्री गिरीश कांडपाल एवं रश्मि पांडे सहित आय व्यय निरीक्षक डॉ हिमांशु पांडे द्वारा सामूहिक रूप से मुख्य शिक्षा अधिकारी के एस रावत एवं अपर शिक्षा निदेशक लीलाधर व्यास को पुष्प गुच्छ प्रदान कर शिष्टाचार भेंट वार्ता की।
जनपद स्तरीय चर्चा के दौरान हाल में हुए उपचुनाव मैं शिक्षकों के प्रतिकर अवकाश पर चर्चा कर आदेश निर्गत किया गया। कोरोना काल के अवशेष उपार्जित अवकाश के सभी प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित करने का आश्वासन दिया। बाल्य देखभाल अवकाश में 15 दिन में अवकाश के लिए प्रभारी प्रधानाचार्य को भी स्वीकृत करवाने हेतु निर्देशित करने पर स्वीकृती बनी।
मुख्य शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा शैक्षिक उन्नयन हेतु विशेष सहयोग का आह्वान किया।
मंडल स्तर पर अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक लीलाधर व्यास जी से मुलाकात कर चयन वेतनमान के प्रकरणों की प्रगति, स्थानांतरण की समय अवधि, स्थायीकरण के प्रकरण, प्रतिकूल प्रविष्टि विलोपन आदि पर काफी सकारात्मक वार्ता रही ।
मुलाकात के दौरान पदाधिकारियों द्वारा “शैक्षिक दखल” की एक प्रति अपर शिक्षा निदेशक एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी को प्रदान की गई।