नैनीताल । कुमाऊं विश्वविद्यालय डीoएसoबीo परिसर शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ की मंगलवार को हुई बैठक में 26 नवम्बर को देहरादून में हो रहे राज्य विश्व विद्यालय कर्मचारी महासंघ के अधिवेशन को लेकर रणनीति बनाई गई । इस अधिवेशन में डी एस बी परिसर के 10 कर्मचारी नेता शामिल होंगे ।
अधिवेशन में जो कर्मचारी नेता शामिल होंगे उनमें नंदा बल्लभ पालीवाल, भुवन चंद्र शर्मा, अमित कुमार सिंह, जय प्रकाश मिश्रा, विपिन चंद्रा, राजेंद्र सिंह ढैला, गणेश सिंह बिष्ट, किरन कुमार, अनूप कुमार, मोहन सिंह बिष्ट हैं ।
बैठक में जंतु विभाग के प्रोफेसर सतपाल सिंह बिष्ट के अल्मोड़ा विश्व विद्यालय का कुलपति बनने पर खुशी व्यक्त करते हुए उनका सम्मान करने का निर्णय लिया गया ।
बैठक की अध्यक्षता नंदा बल्लभ पालीवाल ने की । सभा में जगदीश चंद्र संरक्षक , आनंद सिंह रावत महासंघ अध्यक्ष, राजेंद्र सिंह ढैला, राजेंद्र बिनवाल, जय प्रकाश मिश्रा, बृजेश जोशी, मोहन सिंह बिष्ट, विपिन चन्द्र, अनूप कुमार, नासिर अली, मदन सिंह रावत, लोकपाल आदि मौजूद थे ।