दिनांक 01-08-2023 को छात्रा नेता हेमा रैखोला व उनके सहयोगियों द्वारा परिसर की विभिन्न समस्याओं के संबंध में परिसर निदेशक प्रो ० एल० एम० जोशी जी को ज्ञापन दिया गया।
इन समस्याओं में सबसे प्रमुख मुद्दा गर्ल्स कॉमन रूम को सुचारु रूप से संचालित करवाना व परिसर के शौचालयों को सुचारू रूप से स्वच्छ करवाना था, जिस संबंध में परिसर निदेशक सर द्वारा यह आश्वासन दिया गया हैं, कि गर्ल्स कॉमन रूम प्रतिदिन प्रात: 10:30 से अपराह्न 3:30 बजे तक सुचारु रूप से संचालित किया जाएगा, साथ ही निदेशक सर ने शौचालयों को भी प्रतिदिन स्वच्छ करने की बात कहीं हैं, जिसके लिए छात्रा नेता हेमा रैखोला ने निदेशक प्रो ० एल० एम० जोशी जी का तहेदिल से धन्यवाद व्यक्त किया, साथ ही निदेशक सर द्वारा अन्य समस्याओं पर भी शीघ्र कार्यवाही की बात कही गई है ।
निदेशक प्रो० एल ० एम० जोशी जी से मिलने वालो में – हेमा रैखोला , ज्योती , हेम , बबीता , रेणु , मीना , दीप व अन्य छात्र मौजूद थे ।