हाईस्कूल बोर्ड में हिन्दी में 100 अंक हासिल करने पर जसित आलोक का भी हुआ सम्मान ।
नैनीताल । भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल की कक्षा 11 विज्ञान वर्ग की छात्रा मेधा वर्मा का निबंध “पहली उड़ान” को राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार मिला है । जिसमें उन्हें 7 हजार रुपये नगद, प्रशस्ति पत्र और प्रमाण पत्र दिया गया है । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मेधा वर्मा को देहरादून में पुरस्कृत किया ।
इसके अलावा विद्यालय के मेधावी छात्र जसित आलोक को हिन्दी विषय में हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में 100 फ़ीसदी अंक प्राप्त करने पर उत्तराखंड भाषा संस्थान देहरादून में सम्मानित किया गया है ।
सम्मान समारोह में विद्यालय की अध्यापिका नीलम जोशी, मेधा वर्मा की मां दिव्या वर्मा,जसित आलोक के पिता सुरेश चंद्र बिनवाल उपस्थित रहे ।
विद्यालय के प्रबंधक ज्योति प्रकाश,
प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता एवं सभी शिक्षकों ने दोनों विद्यार्थियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी है ।