(एस आर चन्द्रा)भिकियासैण। विकास खंड सल्ट के राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय देवायल(सल्ट) के छात्र कृपांश परगाँई का चयन कक्षा 6 हेतु राजीव गाँधी नवोदय विद्यालय चौनलिया में चयन हो गया है।कृपांश के पिता दामोदर परगाँई और माँता सरोज जोशी ने बच्चे के नवोदय विद्यालय में चयन पर खुशी जाहिर की है।प्रभारी प्रधानाध्यापक नागेन्द्र सिंह चौहान,सहायक अध्यापक रघुबर दत्त जोशी,सुनील मनराल,निधि बिष्ट और वत्सला चौहान ने कृपांश को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।