(राधा चन्द्रा)भिकियासैंण। उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में गॉड ग्रेस एकेडमी के छात्र पुलकित कडा़कोटी पुत्र गोपाल कडा़कोटी निवासी हरनोली (सिनौडा़) ने 500 में से 459 अंक पाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।पुलकित ने गणित विषय में -98 अंक प्राप्त किये हैं। पुलकित ईजीनियर बनना चाहते है,उन्होने अपनी सफलता का श्रेय माँता- पिता व गुरूजनों को दिया। पुलकित के क्षेत्र का नाम रोशन किये जाने पर लोगों का उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा है। उनके पिता गोपाल सिंह कडा़कोटी ठेकेदार व माता व्यूटी पार्लर नगर पंचायत भिकियासैंण में चलाती हैं। पुलकित की इस सफलता के लिए विधायक प्रतिनिधि हिमानी नैनवाल, नगर पंचायत अध्यक्षा अम्बुली देबी, ब्लाँक प्रमुख भिकियासैंण चित्रा,प्रधान हरनोली दिवान भंडारी,गाँड ग्रेस स्कूल प्रबन्धक चित्रा पन्त,लक्ष्मण सिह कडाकोटी,गीता कडा़कोटी, आनन्द कडा़कोटी, राजू कडा़कोटी, कुबेर कडा़कोटी,हिमांशु कडा़कोटी सहित क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं व शुभ चिन्तकों ने उन्हें बधाई दी है।