नैनीताल । नैनीताल पर्वतारोहण क्लब के 1972 में हिमालय की दुर्गम चोटी नन्दाखाट के सफल अभियान का इस वर्ष गोल्डन जुबली वर्ष होने पर एन टी एम सी द्वारा बलजुरी अभियान किया जा रहा है । इस अभियान के लिये पर्वतारोहियों का दल मंगलवार की सुबह नैनीताल से रवाना होगा ।
नैनीताल पर्वतारोहण क्लब के अध्यक्ष व ख्याति प्राप्त पर्वतारोही पद्मश्री अनूप साह ने सोमवार को पत्रकारों से वार्ता में बताया कि इस क्लब की स्थापना 1968 में उनके पिता चन्द्र लाल साह ठुलघरिया ने की और 1972 में ही क्लब ने बिना शेरपा की मदद के अति दुर्गम चोटी नन्दाखाट(6611मी) के आरोहण में सफलता हासिल की । जो तब राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय स्तर खेल समाचार बना था और तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमवती नन्दन बहुगुणा पर्वतारोहियों को सम्मानित करने नैनीताल आये थे । इस वर्ष नन्दा खाट अभियान की सफलता का 50 वां वर्ष है और इस खुशी में नैनीताल पर्वतारोहण क्लब हिमालय की चोटी बलजुरी (4800 मी) अभियान किया जा रहा है । इस अभियान का नेतृत्व अनित साह कर रहे हैं । जबकि दल के सदस्यों में कुमाऊं मंडल विकास निगम के मनमोहन मेहरा,गंगोत्री बिष्ट,के अलावा दीपक जोशी,संजय मेहरा व नैनीताल रैम्जे अस्पताल के डॉक्टर मोहित मिशाल शामिल हैं । इसके अलावा एक सहायक दल पिंडारी ग्लेशियर ट्रेकिंग के लिये भी जा रहा है ।
अनूप साह ने बताया कि यह दल मंगलवार की सुबह करीब साढ़े 6 बजे नैनीताल पर्वतारोहण क्लब, सी आर एस टी इंटर कॉलेज से रवाना होगा । उन्होंने एन टी एम सी की उपलब्धियों की भी जानकारी दी । पत्रकार वार्ता के दौरान क्लब के सचिव राजेश साह, पर्वतारोही अनित साह सहित अन्य लोग भी शामिल थे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page