नैनीताल बैंक की स्थापना के शताब्दी वर्ष समारोह के उपलक्ष में किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की कड़ी में मंगलवार को बैंक ने मल्लीताल स्थित गोवर्धन हाल में ऐपण प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया। यह प्रतियोगिता दो श्रेणियों के प्रतिभागियों हेतु आयोजित की गयी । जिसमें प्रथम श्रेणी कक्षा 12 तक के छात्रों तथा द्वितीय श्रेणी कक्षा 12 से ऊपर के आयु वर्ग के प्रतिभागियों हेतु थी। बैंक द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्र से संस्कृति एवं कुमाऊंनी कला को विकसित एवं समृद्ध करने एवं तथा बैंक के कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व की दिशा में उठाया गया एक उल्लेखनीय कदम है। उक्त दोनों श्रेणियों में कुल 140 प्रतिभागियों ने अपने कौशल एवं प्रतिभा का प्रदर्शन किया तथा मनमोहक एवं उत्कृष्ट कला कृतियां बनाई।
इस कार्यक्रम में प्रभात गंगोला, बृज मोहन जोशी एवं श्रीमती मंजू साह निर्णायक थे । जो इस विधा के अच्छे जानकार हैं। इस कार्यक्रम में डॉ0 सरस्वती खेतवाल, कविता गंगोला एवं सुश्री मीरा साह सहित अनेक समाज सेविका उपस्थित थीं । जिन्होंने नैनीताल बैंक के इस सांस्कृतिक एवं कला आयोजन को एक उत्कृष्ट पहल बताया। कार्यक्रम में कक्षा 12 तक के छात्रों के ग्रुप में अनु शर्मा को प्रथम, माहि बिष्ट को द्वितीय एवं नेहा जलाल को तृतीय एवं कक्षा 12 से ऊपर के आयु वर्ग वाली श्रेणी में मेघना शाह को प्रथम, भगवन्ती शर्मा को द्वितीय एवं जानकी शाह को तृतीय स्थान प्राप्त होने पर क्रमशः रुपये 5,100/- रुपये 3,100/- एवं रुपये 2,100/- के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया एवं प्रशस्ति पत्र भी दिये गए। इसके अतिरिक्त दोनों श्रेणियों में अच्छा प्रदर्शन करने हेतु रुपये 1,100/- के तीन सांत्वना पुरस्कार भी वितरित किए गए। बैंक की ओर से सभी प्रतिभागियों हेतु सहभागिता प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह भी वितरित किए गए। इन सभी पुरस्कार का वितरण बैंक के प्रबंधन निर्देशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश पंत द्वारा किये गए ।कार्यक्रम के समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बैंक के अध्यक्ष दिनेश पंत ने उपस्थित प्रतिभागियों, समाज सेविकाओं, सम्मानित नागरिकों एवं प्रबुद्ध जनों को संबोधित करते हुए बैंक की एक शताब्दी की यात्रा का विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने बताया की 31 जुलाई 1922 को भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत एवं उनके कुछ सहयोगियों द्वारा स्थापित बैंक आज एक वट का रूप ले चुका है तथा पाच उत्तर भारतीय राज्यों में 165 शाखाओं के माध्यम से समाज के सभी वर्गों हेतु बैंकिंग सेवाएं प्रदान कर रहा है। बैंक अपने कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व एवं अन्य बैंकिंग दायिल्यों को पूरा करने हेतु पूरे दृढ़ संकल्प के साथ भविष्य में भी सक्रिय भूमिका निभाता रहेगा। इस कार्यक्रम में अरुण अग्रवाल, संजय लाल साह, रमन गुप्ता, बाल कृष्ण जोशी, विवेक साह, मनोज गंगोला, राजेंद्र सिंह, पृथ्वी राज सिंह नेगी, ईशा गुप्ता, विजेता कपिल, निर्मल तिवारी, विवेक उनेरिया, रजत साह एवं वैष्णवी गर्ग सहित अनेक बैंक कर्मी एवं अधिकारी उपस्थित थे। अंत में कार्यक्रम के संचालक रमन गुप्ता ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों, प्रबुद्ध जनों एवं आगंतुक अथितियों का कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए आभार व्यक्त किया ।