नैनीताल । हाईकोर्ट बार एसोसिएशन कार्यकारिणी की बुधवार को बार सभाकक्ष में अध्यक्ष प्रभाकर जोशी की अध्यक्षता में बैठक की गयी।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के वर्ष 2023 की चुनाव हेतु मुख्य निर्वाचन अधिकारी की नियुक्ति हेतु आम सभा 22 जून 2023 को की जाएगी । इस बैठक में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा वर्ष 2022 -2023 में किये गये प्रगति कार्यों की आख्या भी प्रस्तुत की जाएगी।
आज हुई कार्यकारिणी बैठक में मोहिन्दर सिंह बिष्ट (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), नवीन सिंह बिष्ट (उपसचिव प्रेस), योगेश शर्मा (कोषाध्यक्ष), कार्यकारिणी सदस्य भुवनेश जोशी,शिवांगी गंगवार, रमेश चन्द्र जोशी, श्रीमती रजनी सुप्याल, कान्ति राम शर्मा, गौरव काण्डपाल, प्रेम प्रकाश भट्ट उपस्थित रहे।