नैनीताल । बेतालघाट के रतौड़ा ऊँचाकोट के निकटवर्ती घघराड़ गधेरे में पूर्व सैनिक का शव बरामद हुआ । आशंका जताई जा रही हैं कि पूर्व सैनिक की मौत गधेरे के पानी में डूबने से हुई है ।
बेतालघाट थानाध्यक्ष मनोज नयाल के अनुसार आज पुलिस को घघराड गधेरे में लाश पड़ी होने की सूचना मिली । इस सूचना पर वे मौके पर गए और शव को पानी से निकाला । जिसकी शिनाख्त पूर्व सैनिक मदन सिंह 52 वर्ष पुत्र दिवान सिंह निवासी तल्लागांव के रूप में हुई । बताया गया है कि मृतक शराब का आदि था । उसके बच्चे अल्मोड़ा रहते हैं ।पुलिस ने लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दी है ।