नैनीताल । उत्तराखण्ड हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायधीश न्यायमूर्ति विपिन सांघी को 28 जून को देहरादून राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरुमीत सिंह शपथ दिलाएंगे । यह शपथ ग्रहण समारोह शायं 6.15 बजे होगा ।
हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल विवेक भारती शर्मा की ओर से जारी अधिसूचना में उक्त जानकारी दी गई है । न्यायमूर्ति सांघी दिल्ली हाईकोर्ट से पदोन्नत होकर उत्तराखण्ड हाईकोर्ट आ रहे हैं । वर्तमान में हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायधीश न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश हैं ।