राजकीय शिक्षक संगठन द्वारा आयोजित शैक्षिक संगोष्ठी में विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं शिक्षक प्रतिनिधियों को किया सम्मानित

बाल वैज्ञानिक अंजलि एवं प्रिया को राज्य स्तर पर प्रतिभाग हेतु मिला सम्मान

शैक्षिक उन्नयन में शिक्षक संगठन की एक सकारात्मक भूमिका के रूप में रामनगर ब्लॉक इकाई द्वारा राजकीय इण्टर कॉलेज रामनगर में एक शैक्षिक संगोष्ठी आयोजित की गई।
संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में खण्ड शिक्षा अधिकारी तारा सिंह ने शिक्षकों से संगठन के माध्यम से एवं स्वयं एक टीम के रूप मे योगदान देकर उत्कृष्ट उपलब्धियाँ प्राप्त करने का आह्वान किया एवं बेहतर तालमेल से बाल हित में कार्य करने पर मार्गदर्शन किया।

“उत्तराखंड के परिप्रेक्ष्य में नयी शिक्षा नीति” विषय पर मुख्य वक्ता के रूप में शिक्षकों की तरफ से मृत्युंजय कुमार सिंह एवं डॉo दिनेश रावत ने आधारभूत वक़्तव्य देते हुए शिक्षा नीति की विशेषताओं को बताया जबकि पूर्व मंडलिय मंत्री एवं वरिष्ठ शिक्षक नवेंदु मठपाल ने सम्भावित खतरे और उनके समाधान की तरफ ध्यान आकृष्ट कराया। साथ ही जनपदीय पदाधिकारियों ने भी अपने विचार रखे।

ALSO READ:  दौलत की खनक- साढ़े सात लाख रुपये में खरीदा गया यू के 04 एआर 0001 वाहन नम्बर ।

संगोष्ठी के दौरान ब्लॉक अध्यक्ष संजीव कुमार एवं ब्लॉक मंत्री अनिल कड़ाकोटी के नेतृत्व में रामनगर की ब्लॉक कार्यकारिणी ने खण्ड शिक्षा अधिकारी तारा सिंह सहित नव निर्वाचित जनपदीय कार्यकारिणी के जिला अध्यक्ष डाo विवेक पांडे, जिला मंत्री नमिता पाठक, उपाध्यक्ष गिरीश जोशी, संयुक्त मंत्री त्रिलोक ब्रजवासी, संगठन मंत्री गिरीश कांडपाल सहित जनपदीय आय व्यय निरीक्षक एवं इंस्पायर समन्वयक डॉo हिमांशु पांडे का शॉल ओढ़ाकर एवं बैज अलंकरण द्वारा सम्मानित किया गया।

डॉo हिमांशु पांडे द्वारा बताया गया कि आजकल इंस्पायर अवार्ड हेतु नामांकन चल रहे हैं अतः आईडिया कंपटीशन कर अधिक से अधिक विद्यार्थियो का प्रतिभाग सुनिश्चित कराया जाय।
शैक्षिक संगोष्ठी के दौरान राष्ट्रीय बाल विज्ञान कॉंग्रेस में राज्य स्तर पर जनपद का प्रतिनिधित्व करने पर बाल वैज्ञानिक अंजलि एवं प्रिया, गाइड शिक्षिका भावना जोशी तथा ब्लॉक समन्वयक शिक्षक शैलेन्द्र सिंह को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में राo ईo काo रामनगर के प्रभारी प्रधानाचार्य कौशिक मिश्रा, पूर्व ब्लॉक मंत्री शिव सिंह रावत, ब्लॉक उपाध्यक्ष अजीम शैफी सहित 28 विद्यालयों के शिक्षकों एवं शिक्षक प्रतिनिधियों, शोध अधिकारी डॉo नंदन सिंह बिष्ट, शैलेन्द्र जोशी, दरपान रोतेला आदि ने योगदान दिया। जिला कार्यकारिणी के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने खण्ड शिक्षा कार्यालय तथा विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर कार्यालय में अपर सचिव बी एम एस रावत, नवीन चन्द्र पाठक जी से शिष्टाचार भेंट कर विभिन्न समस्याओं के समाधान पर सकारात्मक चर्चा की।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page