हल्द्वानी में खेली जा रही  टी-20 क्रिकेट  कॉर्पोरेट  कप प्रतियोगिता  में लगातार चार मैच जीत कर  यूपीसीएल की टीम फाइनल में पहुंच गई है । सेमीफाइनल  में यू पी सी एल ने 15  वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। किंतु यूपीसीएल  की टीम ने प्रतियोगिता की व्यवस्थाओं पर नाराजगी जाहिर की है ।

बृहस्पतिवार  को हुए  सेमीफाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए हाइकोर्ट की टीम ने 20 ओवर में 130 रन बनाए। यूपीसीएल  की टीम  के कप्तान किरन सिंह, आशीष रावत व देव अधिकारी ने धुंआधार  बल्लेबाजी करते हुए  14 ओवर 3 गेंदों में ही जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया । प्रतियोगिता के फाइनल  मैच की तिथि को लेकर  अनिश्चितता के चलते यूपीसीएल की टीम के खिलाड़ी अपने अपने तैनाती स्थल को चले गये । यूपीसीएल की टीम  के मैनेजर  गणेश दत्त जोशी ने बताया कि प्रतियोगिता के  निर्धारित समय और स्थान में बार बार परिवर्तन किये जाने और फाइनल मैच की तिथि की अभी तक अधिकृृत सूचना नहीं होने के कारण तमाम तरह की दिक्कतें होने से खिलाडियों ने  नाराजगी व्यक्त की है । जिससे प्रतियोगिता के आयोजक को अवगत कराते हुए  उनसे फाइनल  मैच की तिथि की अधिकृत जानकारी देने का आग्रह किया है ताकि तदनुसार टीम को समय से सूचित  किया जा सके ।

ALSO READ:  जनहित संस्था के सदस्य,आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता, आर्य समाज पदाधिकारी व स्टेट बैंक से सेवानिवृत प्रदीप साह का निधन ।

गौरतलब  है कि जननी फाउंडेशन  ट्रस्ट हल्द्वानी द्वारा 29 अप्रैैल से एम एस क्रिकेट ग्राउंड  (कुंंवरपुुर) गौलापार में टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन  किया जा रहा है । प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली टीमों में यूपीसीएल, हाइकोर्ट, हाइकोर्ट चैलेंजर्स, फर्मा-11, जीबी पन्त यूनिवर्सिटी, हिमफाला प्रा.लि., बार एसोसिएशन हल्द्वानी, एवं रुद्रा-11  हैं  ।

ALSO READ:  हॉकी के राष्ट्रीय खिलाड़ी रहे स्व.महेश जोशी की पत्नी बसंती जोशी का निधन । विभिन्न संगठनों ने जताया शोक ।

इधर क्षेत्रीय क्रीडा समिति के अध्यक्ष  एवं यूपीसीएल के मुख्य अभियन्ता अतुल कुमार गर्ब्याल, क्षेत्रीय क्रीडा समिति के सचिव  एवं अधीक्षण अभियन्ता नवीन मिश्रा सहित उत्तराखण्ड कार्मिक एकता मंच के संस्थापक अध्यक्ष रमेश चन्द्र पाण्डे ने यूपीसीएल की टीम और टीम के मैनेजर  गणेश दत्त जोशी को शानदार  खेल का प्रदर्शन  करते हुए  फाइनल  मे प्रवेश करने पर बधाई  देते हुए  फाइनल  मैच की जीत के लिए  शुभकामनाए  दी हैं ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page