नैनीताल । वन विभाग की स्थानीय टीम ने मंगलवार को स्नोव्यू स्थित गोल मार्केट में वनाग्नि सुरक्षा गोष्ठी आयोजित कर आम जनता से जंगलों की आग रोकने में सहयोग की अपील की ।

इस गोष्ठी में वन आरक्षी मीना, हेमा बिष्ट,राजेन्द्र वर्मा,श्रमिक रजत कुमार, स्थानीय नागरिक राज्य आंदोलनकारी कंचन चन्दोला, भाष्कर जोशी, नवीन कुमार आदि ने अपने विचार रखे । वक्ताओं ने जंगलों की आग से वनस्पति के साथ ही पर्यावरण व जीव जंतुओं को होने वाली क्षति का उल्लेख किया । कंचन चन्दोला ने कहा कि जंगल में आग लगाना भयानक पाप है । जिससे सैकड़ों जीव जंतु, पक्षी अपनी जान गवा देते हैं । उन्होंने आग लगने की सूचना तत्काल वन विभाग को देने का आह्वान भी किया और आग बुझाने में विभाग की मदद की अपील की ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page