नैनीताल । द न्यू क्लब, नैनीताल द्वारा आयोजित छठे रोहित टण्डन स्मृति टेबल टेनिस प्रतियोगिता सेंट जोसेफ कालेज नैनीताल ने टीम चैम्पियनशिप ट्राफी जीती । सीनियर और जूनियर के एकल वर्ग में बिरला विद्या मन्दिर तथा सेंट जोसेफ कालेज के बीच फाइनल खेला गया। सेंट जोसेफ कालेज के अभिषेक ओली तथा कबीर क्रमशः सीनियर तथा जूनियर वर्ग के विजेता रहे। बालिका वर्ग में एम०एल०साह बाल विद्या मन्दिर की श्रेया विजेता रही। यूगल वर्ग के बालक व बालिका वर्गो में क्रमशः सेंट जोसेफ कालेज व एम०एल०साह बाल विद्या मन्दिर विजेता रहे। फाइनल के पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि सम्मानित हॉकी खिलाड़ी व ओलंपियन राजेन्द्र सिंह रावत द्वारा दिया गया। इस अवसर पर प्रो० के०बी०मेलकानी, संयोजक, वीरेन्द्र साह ,प्रतियोगिता के आयोजक सचिव, क्लब के महासचिव रितेश साह, क्लब के वरिष्ठ सदस्य योगेश साह, जी०एल० साह, राजीव टण्डन, रजत टण्डन, आलोक साह, डा० मनोज बिष्ट, शैलेश साह, चन्दन बिष्ट, व कुन्दन बिष्ट इत्यादि उपस्थित रहे।