नैनीताल । शिल्पकार सभा नैनीताल की वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल समाप्त हो गया है और नई कार्यकारिणी के चुनाव की रूपरेखा तय करने हेतु 23 फरवरी को अम्बेडकर भवन तल्लीताल में बैठक बुलाई गई है ।
शिल्पकार सभा के अध्यक्ष रमेश चन्द्र ने बताया कि बैठक का एजेंडा जारी कर दिया है । जिसमें आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया जाएगा साथ ही शिल्पकार सभा नैनीताल के आगामी चुनाव की रूपरेखा तय की जाएगी ।
बताया कि वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल समाप्त होने पर नई कार्यकारिणी के चुनाव कराने की रूपरेखा तय करने हेतु उक्त बैठक आहूत की जा रही है।
उन्होंने सभी सदस्यों से उक्त बैठक में प्रतिभाग करने की अपील की गई है ।उक्त बैठक में चुनाव की तिथि तय की जानी है,जिससे नई कार्यकारिणी यथा समय अपना कार्यभार ग्रहण कर आगे की कार्रवाई कर सके।