नैनीताल । मल्लीताल बड़ा बाजार में सरस्वती स्वीटस और रेस्टोरेन्ट की तीसरी शाखा का मंगलवार को पूजा अर्चना के साथ शुभारम्भ हुआ । सरस्वती स्वीट्स की एक शाखा मल्लीताल में मंडी के सामने व दूसरी शाखा मोहन को. चौराहे के समीप है ।
सरस्वती स्वीटस की स्थापना 1987 में हुई थी जो निरंतर प्रगति की राह में आगे बढ रही है ।
सरस्वती स्वीटस के मालिक गिरीश चंद्र कान्डपाल ने बताया कि दुकान का नाम उन्होंने अपनी ‘ईजा’ के नाम पर रखा है और उनके आशीर्वाद से ही आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है । उन्होंने बताया कि दुकान में बंगाली मिठाई ,बाल मिठाई ,चाकलेट,काजू कतली के अलाव साउथ इन्डियन और नार्थ इन्डियन खाना उपलब्ध रहेगा ।दुकान का उद्घाटन गिरीश कान्डपाल की दीदी पुष्पा उपाध्याय और जीजा जी देवेंद्र उपाध्याय द्वारा किया गया।इस अवसर पर उनके परिवार के सदस्य अनिता कांडपाल ,तन्मय कांडपाल, अभिनव कांडपाल, दीपा काण्डपाल ,निम्मी कांडपाल,गणेश कांडपाल ,तरुण काण्डपाल ,प्रज्ज्वल कांडपाल ,गर्वित कांडपाल ,अनुकृति ,मान्यता कान्डपाल के अलावा व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन नेगी,पुनीत टन्डन,मयंक टन्डन त्रिभुवन फर्त्याल, डी एन नैनवाल, रईस अहमद, डॉ0 सरस्वती खेतवाल, मुन्नी तिवारी,सुरेश लाल साह,अमरप्रीत सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग शामिल रहे ।