नैनीताल । तीन दिवसीय कुमाऊं महोत्सव का आयोजन नैनी महिला एवं बाल विकास समिति द्वारा सूखाताल नैनीताल के तत्वाधान में सरस्वती शिशु मंदिर में किया गया ।
जिसमें अध्यक्ष शैलजा सक्सेना, सचिव सुनिता , मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य मदन सिंह जलाल,विशिष्ट अतिथि मोहित सनवाल ,मुख्य वक्ता बृज मोहन जोशी थे ।
श्री जोशी द्वारा कुमाऊं मे वर्ष भर मनाये जाने वाले तीज त्यौंहार जैसे फूल देही, भिटोली , घी संकरात, हरेला, घुघुतिया , मुख्य रूप से लोक कला ऐपण पर कार्यशाला में विस्तृत जानकारी दी गई । उन्होंने ये त्यौंहार कब और क्यों मनाये जाते हैं आदि के महत्व पर प्रकाश डाला गया । तीन दिवसीय कार्यशाला में केपी शाह, मंडल अध्यक्ष आंनद बिष्ट, भूपेंदर बिष्ट, सभासद मनोज शाह जगाती ,विवेक वर्मा, नवीन जोशी, देवेंद्र सिंह बगड़वाल, संस्था के विजय लक्ष्मी थापा, आनन्दी बगड़वाल, मुन्नी ढैला, दीपा बिष्ट, गीता फर्त्याल, सरिता जोशी,चंपा आर्य, शिशू मंदिर की शिक्षिकायें श्रीमती धर्मावती ,मीना बिष्ट,कु. दीक्षा कनवाल ,गोविंदी तिवाड़ी, शोभा भाकुनी, पुष्पा कपिल, दिव्या वर्मा, पल्लवी जोशी के अतिरिक्त मोहन लाल शाह बालिका विद्या मंदिर, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय तथा सरस्वती विद्या मंदिर की छात्राएं उपस्थित थी ।