जिले में 48 पंचायत प्रतिनिधियों का हुआ निर्विरोध निर्वाचन
ओखलकांडा, कोटाबाग व बेतालघाट में प्रधान का निर्विरोध निर्वाचन
जिले में दो जिला पंचायत सदस्य व एक प्रधान के लिए आठ उम्मीदवार चुनाव मैदान में
भीमताल। जिले में रिक्त 246 पंचायत प्रतिनिधियों के नाम वापसी के बाद 48 लोगों का निर्विरोध निर्वाचन हो गया है। अब जिले में एक ग्राम प्रधान व दो जिला पंचायत सदस्य के लिए आठ उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनके भाग्य का फैसला 27 जून को मतदाता मतदान कर करेंगे। हल्द्वानी जिला पंचायत सदस्य की सीट के लिए तीन व कोटाबाग सीट पर दो उम्मीदवार मैदान में हैं। जिला पंचायत जग्गी बंगर सीट पर 2 प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया और एक प्रत्याशी का नाम निरस्त हो गया। सीट पर इंद्र सिंह बिष्ट, कमलेश चंदोला व मोहन गोस्वामी चुनाव मैदान में हैं। इस सीट पर त्रिकोणीय संघष तय है। इसी प्रकार कोटाबाग के गुलजारपुर बंकी महिला आरक्षित सीट है जिस पर अनीता आर्य व आरती चुनाव मैदान में हैं। ओखलकांडा ब्लॉक के ग्राम सभा जोस्यूड़ा आरक्षित सीट पर कुमारी प्रियंका का निर्विरोध निर्वाचन हो गया है। इसके अलावा नौ ग्राम पंचायत सदस्यों का भी निर्विरोध निर्वाचन हुआ। ओखलकांडा में अब कोई रिक्त पद नहीं रहा। डीपीआरओ सुरेश प्रकाश बैनी ने बताया कोटाबाग, बेतालघाट व ओखलकांडा ब्लॉक के रिक्त प्रधान के पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हो गया है, अब बेतालघाट के रोपा गांव के एकमात्र प्रधान का निर्वाचन होना है।