नैनीताल । लगातार चार दिन अवकाश के चलते नैनीताल में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी है जिससे शहर के सभी होटल,गेस्ट हाउस पैक चल रहे हैं नैनीताल में बुधवार की शाम से ही सैलानियों का पहुंचना यहां शुरू हो गया था और बड़ी संख्या में पहुंचने का सिलसिला शुक्रवार सुबह तक जारी था। इस दौरान पर्यटको नैनी झील में नौकायन का लुफ्त उठाया साथ ही चिडियाघर, स्नोव्यू, किलबरी, सरिताताल, वाटरफाल, खुरपताल, केवगार्डन का भ्रमण किया। शहर की पार्किंग फुल होने से पर्यटकों को वाहन पार्किंग के लिये जगह नहीं मिल पाई ।
पुलिस ने नगर में पर्यटक वाहनों का दबाव बढ़ने के बाद शटल सेवा शुरू कर दी गई और उन्हीं सैलानियों को वाहनों के साथ नगर में प्रवेश दिया गया, जिनकी बुकिंग पार्किंग वाले होटलों में थी। बिना पार्किंग वाले होटलों के सैलानियों के वाहनों को नगर में प्रवेश नहीं दिया गया। हल्द्वानी मार्ग पर 10 किमी दूर बाईपास से, जबकि कालाढूंगी मार्ग पर छह किमी दूर चारखेत से शटल सेवा का संचालन किया गया। बाहरी क्षेत्रों से पहुंचे सैलानियों नैनीताल में प्रवेश नहीं दिए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा यदि सैलानियों की वाहनों के साथ सैलानियों को नैनीताल में प्रवेश नहीं दिया जाना था तो इसकी सूचना पहले दी जानी चाहिये थी ताकि उन्हें परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता ।