नैनीताल । व्यापार मंडल मल्लीताल के अध्यक्ष किसन नेगी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश वर्मा व महासचिव त्रिभुवन फर्त्याल ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी आई ए एस, राहुल आनन्द से मुलाकात कर दुकानों की झांप व प्रोजेक्शन को लेकर विस्तृत वार्ता की ।
इस वार्ता के बाद व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने समस्त व्यापारियों से कहा है कि अधिशासी अधिकारी/ प्रशासक नगर पालिका परिषद नैनीताल के संग विगत दिवस हुई वार्ता के क्रम में वे यथाशीघ्र अपने-2 व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के झाप/प्रोजेक्शन हेतु नगर पालिका कार्यालय में प्रत्यावेदन मय प्रतिष्ठान की फोटो (अपने मोबाईल फोन से फोटो लेकर सामान्य A-4 पेपर पर प्रिंट लेलें)प्रेषित करें ।
नगर पालिका परिषद अपने बायलांज और एक्ट के अनुरूप नियमसंगत निर्धारित व्यवस्था प्रदत्त करेगी, जिसके लिए उक्त संस्था ही अधिकृत है। फोटो सहित प्रत्यावेदन प्रेषित करने का निर्णय प्रशासक महोदय का हैं। जानकारी के अनुसार संभवतः प्रक्रिया के अनुसार प्रत्यावेदन के पश्चात पालिका कर्मचारियों और अधिकारियों द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर अपनी आख्या प्रशासक को उपलब्ध करवाई जाएगी । तत्पश्चात आख्या अनुरूप प्रशासक द्वारा अनुमति प्रदान की जाए।
पुनः स्पष्ट कर दें कि समस्त व्यापारी गण जिनका झाप संबंधित किसी भी प्रकार की अनुमति, पूर्व में नगर पालिका द्वारा प्रदत्त की गयी हैं या प्रोजेक्शन अथवा झाप से संबंधित कोई वार्षिक शुल्क नगर पालिका को देते आ रहे हैं , ऐसे व्यापारियों को किसी भी प्रकार से प्रत्यावेदन देने की आवश्यकता नहीं है अन्यथा की स्थिति में प्रशासक महोदय के संग हुई वार्ता के क्रम में अन्य व्यापारियों को अपने-अपने प्रतिष्ठानों की फोटो सहित प्रत्यावेदन यथाशीघ्र नगर पालिका परिषद में प्रेषित करना है और छायाप्रति में पावती अवश्य प्राप्त कर लें। शायद हम आपको संपूर्ण तथ्यों को समझाने में सफल हुए, बावजूद इसके यदि कोई शंका इत्यादि हो तो अवगत करवाने का कष्ट करें, हमारा भरसक प्रयास रहेगा कि हमारी जानकारी के अनुरूप आपके शंकाओं का निराकरण कर सकें।