नैनीताल । भवाली रोड में पाईंस के पास बह गई सड़क का शनिवार को नैनीताल की विधायक सरिता आर्य ने मुख्यमंत्री के निर्देश पर मौका मुवायना किया । विधायक सरिता आर्य को इस भूस्खलन सहित शहर में अन्य स्थानों पर हो रहे भूस्खलन की रिपोर्ट मुख्यमंत्री को देनी है । इस स्थान पर शनिवार को भी रुक रुककर बोल्डर गिर रहे थे जिससे करीब 30-40 मीटर का पेंच खाई में बदल गया है ।
विधायक सरिता आर्य ने भूस्खलन से ध्वस्त हुई सड़क का जायजा लेने के बाद उप जिलाधिकारी से कहा कि नैनीताल से भवाली व भवाली से नैनीताल आने जाने वाले लोगों को बायां नम्बर वन बेंड होते हुए सफर करने में हो रही असुविधा को देखते हुए नैनीताल भवाली मार्ग में वैकल्पिक व्यवस्था की जाए । जिसके तहत नैनीताल से वाहन पाईंस तक जाएं और भवाली से वाहन जोखिया तक आएं । बीच का करीब 1 किमी मार्ग लोग आई टी आई पाईंस व विद्युत उप केंद्र होते हुए पैदल जाएंगे । ऐसा होने से यात्रियों का समय व पैंसा बचेगा । सरिता आर्य ने कहा कि भवाली, भूमियाधार, पाईंस क्षेत्र से बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं नैनीताल अध्ययन के लिये आते हैं । इसके अलावा कर्मचारियों की आवाजाही भी होती है । इसलिये यह व्यवस्था सुनिश्चित की जाए । उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से भी क्षतिग्रस्त सड़क का निर्माण जल्दी शुरू करने को कहा । विभागीय अधिकारियों ने विधायक को बताया कि सड़क निर्माण के लिये मशीनें मंगा दी गई हैं ।
इस निरीक्षण में उप जिलाधिकारी,तहसीलदार,लोक निर्माण विभाग के अधिकारी, भाजपा नेता शांति मेहरा, मनोज जोशी,दीपक मेलकानी,मनोज साह आदि भी शामिल थे । लोक निर्माण विभाग ने इस मार्ग के खुलने की संभावित तिथि 16 अगस्त बताई है ।
इधर डी एस बी परिसर के छात्र नेता शुभम कुमार ने आज उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर नैनीताल भवाली मार्ग में वैकल्पिक यातायात शुरू करने की मांग की है । शुभम कुमार ने कहा कि इन दिनों डी एस बी परिसर में परीक्षाएं चल रही हैं और छात्र छात्राओं के लिये बायां नम्बर वन बेंड आना जाना काफी दुष्कर है ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page