शुक्रवार तड़के करीब डेढ़ बजे चम्पावत जिले के पाटी ब्लॉक में एक कार दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार तीन लोंगों की मौत हो गई । जबकि एक महिला गम्भीर रूप से घायल है । मृतकों में मां बेटे भी शामिल हैं।
राजस्व पुलिस सूत्रों के अनुसार 13 मई को 1:30 बजे रात्रि जिला आपदा कंट्रोल रूम चम्पावत से दूरभाष पर एक वाहन घटनाग्रस्त होने की सुचना प्राप्त हुई। इस सूचना पर तत्काल जगदीश राम राजस्व उपनिरीक्षक पाटी, चन्द्रशेखर पन्त राजस्व उप निरीक्षक पनिया, विनोद देव राजस्व उपनिरीक्षक मूलाकाट, मनोज गहतोडी रजिस्ट्रार कानूनगो, सुभाष सिह आदि मौके पर पहुंचे । बताया गया कि हरिद्वार से पाटी की तरफ आ रहा एक प्राइवेट आल्टो कार संO यू के O3ए7566 ग्राम पाटी पटवारी क्षेत्र पाटी तहसील पाटी के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। जिसमें वाहन में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी तथा एक महिला घायल हो गयी है। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद 108 वाहन के माध्यम से जिला चिकित्सालय चम्पावत रेफर किया गया है।
मृतकों में प्रदीप गहतोड़ी 49 वर्ष पुत्र बलदेव निवासी पाटी, उनकी मां देवकी देवी 63 वर्ष व बसन्त गहतोड़ी 53 वर्ष पुत्र ईश्वरी दत्त की मौके पर मौत हो गई । जबकि प्रदीप की पत्नी मंजू गहतोड़ी घायल बताई गई है ।