नैनीताल । मन्नू महारानी तिराहे पर रविवार की तड़के एक बाइक के बारिश में रपटकर बिजली के खम्भे में टकराने व बिजली के खम्भे में करंट होने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई । यह युवक पीलीभीत का रहने वाला था जो रामनगर के एक रिसोर्ट में काम करता था ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार रात्रि में करीब दो- ढाई बजे गुरुदीप सिंह 29 वर्ष पुत्र बलकार सिंह अपनी मोटर साइकिल यू पी 26 ए एल 7398 से रामनगर से नैनीताल आ रहा था । किंतु बारिश में उसकी बाइक मन्नू महारानी होटल के पास रपटकर बिजली के खम्भे से टकरा गई । सम्भावना व्यक्त की जा रही है कि बाइक की टक्कर से बिजली के पोल में करंट आ गया और यह युवक बाइक सहित पोल में चिपक गया । रात्रि में वहां से गुजर रहे व्यक्ति ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी और युवक को पोल से हटाकर अस्पताल ले जाया गया । जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । बताया जाता है कि इस युवक का नैनीताल में ससुराल है और वह रामनगर में ड्यूटी पूरी कर नैनीताल आ रहा था । घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है ।