नैनीताल । नैनीताल नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी का दायित्व निभा रहे आई ए एस अधिकारी राहुल आनन्द के स्थान्तरण पर उन्हें आज बुधवार 1 मई को पालिका कर्मचारियों द्वारा विदाई दी जाएगी ।
स्थानीय निकाय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मोहन सिंह चिलवाल व महामंत्री हिमांशु चन्द्रा ने कहा कि राहुल आनन्द आई ए एस द्वारा नैनीताल पालिका हेतु किये गये उल्लेखनीय एवं विभागीय हितकारी कार्यों को देखते हुए 01 मई को एक सम्मान समारोह का आयोजन नगर निकाय कर्मचारी महासंघ एवं देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ शाखा नगरपालिका परिषद नैनीताल के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है ।

यह कार्यक्रम अपरान्ह 02 बजे से होगा ।
ALSO READ: संशोधन-मुख्यमंत्री का कल 23 अक्टूबर को भ्रमण कार्यक्रम । नैनीताल का कार्यक्रम हटाया गया ।


