मलुवाताल के आपदा पीड़ित ग्रामीणों के चार माह बाद भी नहीं भरे जख्म
ग्रामीण बोले नेता 21 साल बाद भी नहीं दे पाये सड़क
भीमताल। ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम पंचायत मलुवाताल के ग्रामीणों के चार माह बीतने के बाद भी आपदा के जख्म नहीं भर पाये हैं। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन व नेताओं पर उनकी अनदेखी का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने कहा सरकार न तो उन्हें सड़क ही दे पायी है और ना ही उनके आपदा के जख्म भर पायी है। इसको लेकर ग्रामीणों में तीव्र आक्रोश है। ग्राम प्रधान लक्ष्मण सिंह गंगोला ने बताया पिछले साल अक्टूबर माह में आयी आपदा से गांव के बीस ग्रामीणों के आवासीय भवन कलसा व गौला नदी की जद में आने से क्षतिग्रस्त की कगार पर पहुंचे हैं। मुआवजा तो दूर ग्रामीणों की सुध तक नहीं ली गई है। गांव के शेर सिंह, चतुर सिंह, दीवान सिंह, गंगा सिंह, भगा देवी, राम सिंह, पूरन सिंह व किशन सिंह आदि ग्रामीणों के मकानों को काफी नुकसान हुआ है। यह लोग तब से घर छोड़कर अन्यत्र जगह पर रहने को मजबूर हैं। किसानों की जमीन आपदा में बह गई। पेयजल लाइन ध्वस्त पड़े हैं। पैदल मार्ग के क्षतिग्रस्त हैं। खेत खलिहान बह जाने से ग्रामीणों की आजीविका खत्म हो गयी है। ग्रामीण आपदा के बाद आवासीय मकानों की सुरक्षा के लिए तटबंधों का निर्माण की मांग कर रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। बताया अब चुनाव के समय सभी नेता गांव में वोट मांगने पहुंच रहे हैं। जिसका जवाब ग्रामीण देंगे। इधर प्रधान लक्ष्मण गंगोला, सरपंच राजेंद्र सिंह व ग्रामीण कमला देवी ने कहा 21 साल बीतने पर भी ग्रामीणों को सड़क नहीं मिल पायी है।