नैनीताल । नैनीताल में मंगलवार की शाम कुछ देर के लिये अचानक हुई बारिश से यहां पर्यटक स्थलों में घूम रहे पर्यटकों में भगदड़ सी मच पड़ी ।

शाम करीब पौने पांच बजे जब तेज बारिश शुरू हुई उस समय बड़ी संख्या में पर्यटक नैनी झील में नौकायन कर रहे थे । बड़ी संख्या में पर्यटक घुड़सवारी के लिये बारापत्थर में थे । इसके अलावा केव गार्डन, वाटर फॉल,चिड़ियाघर,स्नोव्यू, मल्लीताल पन्त पार्क व अन्य स्थानों में घूम रहे थे । लेकिन अचानक तेज बारिश शुरू होने से इन सैकड़ों पर्यटकों में सुरक्षित स्थान तक जाने के लिये भगदड़ सी मच गई । बड़ी संख्या में पर्यटक बारिश से भीग गए ।

ALSO READ:  उपनल संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश पदाधिकारियों की नैनीताल में प्रेस वार्ता । सरकार से हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन करने की मांग ।

दूसरी ओर इस बारिश के बाद नैनीताल का मौसम काफी सुहावना हो गया है ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page