नैनीताल । आईपीएसडीआर द्वारा आयोजित दो दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक समारोह ‘ऋतुरंग 2022’ का भव्य समापन कुलपति कुमाऊँ विश्वविद्यालय प्रो० एन०के० जोशी के मुख्य आतिथ्य में हुआ। समापन समारोह का शुभारम्भ कुलपति प्रो० एन०के० जोशी, निदेशक डी०एस०बी० परिसर प्रो० एल०एम० जोशी, निदेशक आईपीएसडीआर प्रो० अमित जोशी एवं निदेशक शोध एवं प्रसार प्रो० ललित तिवारी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
समापन समारोह की शुरुआत सरस्वती वंदना एवं कुलगीत से हुई। समारोह में विद्यार्थियों ने कुमाउँनी, गढ़वाली, पंजाबी एवं राजस्थानी नृत्य के माध्यम से उत्साहपूर्वक अपनी प्रतिभाओं को प्रदर्शित किया। इस दौरान जब छात्रों के बैंड ने कुमाऊँनी एवं पुराने गीतों की प्रस्तुति दी तो पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा। समारोह में मैनेजमेंट के विद्यार्थियों ने मंच पर पंजाबी एवं राजस्थानी संस्कृति की छटा बिखेरी जबकि एम०एड० के विद्यार्थियों द्वारा कुमाउँनी झोड़े एवं चांचरी की भावपूर्ण प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर कुलपति प्रो० जोशी ने कहा कि वार्षिक सांस्कृतिक समारोह हमारे देश की विविध सांस्कृतिक परंपराओं का प्रतिबिंब है और यह विविधता एक बार फिर से इस तथ्य की पुष्टि करती है कि हम सभी भारतीय हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक समारोहों के आयोजन का उद्देश्य विभिन्न संस्कृतियों एवं अपनी परम्पराओं को सहेजने के साथ युवाओं को उनसे अवगत कराना और प्रचार-प्रसार करना भी है। उन्होंने कहा कि आज भारत में आधुनिक तकनीक के साथ समृद्ध वैदिक संस्कृति तैयार हो रही है। नई शिक्षा नीति में भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ-साथ विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास पर भी जोर दिया गया है।
समापन समारोह के अंत में मुख्य अतिथि कुलपति प्रो० एन०के० जोशी द्वारा दो दिवसीय महोत्सव में आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक, तकनीकी, बिज़नेस एवं खेलकूद प्रतियोगिताओ में विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर पुरूस्कृत किया गया। समापन समारोह को निदेशक डी०एस०बी० परिसर प्रो० एल०एम० जोशी, निदेशक आईपीएसडीआर प्रो० अमित जोशी एवं निदेशक शोध एवं प्रसार प्रो० ललित तिवारी द्वारा सम्बोधित किया गया एवं शिक्षकगण एवं सभी छात्र -छात्राओं को समारोह के सफल आयोजन के लिए बधाई दी गई।
‘ऋतुरंग : मन की उमंगों को हौसलों के पंख’ थीम के साथ आयोजित दो दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक समारोह में एक से एक बेहतरीन और स्तरीय प्रस्तुतियां देखने को मिली। यूजीसी-एचआरडीसी के सभागार में 1 एवं 2 जुलाई को आयोजित इस समारोह की सबसे आकर्षक
विशेषता रही विद्यार्थियों का अनुशासन और लयबद्ध सांस्कृतिक प्रस्तुति जिसमें छात्रों ने कला, नृत्य और संगीत की एक श्रृंखला के माध्यम से अपने विभिन्न कौशल और प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। दो दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक समारोह ‘ऋतुरंग’ को लेकर विद्यार्थियों में एक अनूठा उत्साह दिखाई दिया।
कार्यक्रम का सञ्चालन मानसी पांडेय, नवनीत, अनस अहमद एवं रश्मि चौहान द्वारा किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में शिवाशीष भंडारी, आर्यन वशिष्ट, अनंत, पवन बहुगुणा, निकिता भाकुनी, प्रेषिता शारदा, अनुष्का चौहान, वैष्णव जलाल, करीना आदि का विशेष सहयोग रहा।
इस अवसर पर उप कुलसचिव दुर्गेश डिमरी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अभिराम पंत, डॉ० प्रदीप जोशी, प्रभारी लीगल सेल नवीन पनेरु, लेखा परीक्षक मोहित सनवाल, डॉ० विनोद जोशी, डॉ० सारिका जोशी, डॉ० वैशाली बिष्ट, श्री कैलाश सिराला, श्री गिरीश चंद्र पांडेय, लता पांडेय, अभिलाषा साह एवं प्रदीप रौतेला आदि उपस्थित रहे।