भारतीय मजदूर संघ उत्तराखंड का दो दिवसीय 8 वाँ त्रैवार्षिक प्रदेश अधिवेशन सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज आदर्श कॉलोनी रुद्रपुर में 10 व 11 फरवरी को आयोजित हुआ । जिसमें नई कार्यकारिणी का गठन किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय मजदूर संघ की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नीता चौबे रही । जबकि अनुपम, भारतीय मजदूर संघ के क्षेत्रीय संगठन मंत्री मुख्य वक्ता थे । सुषमा शर्मा भारतीय मजदूर संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य , राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह प्रांत प्रचार प्रमुख बृजेश बनकोटी, स्नेहपाल विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय मंत्री , चंद्रशेखर सिंह सह प्रांत प्रचारक विशिष्ठ अतिथि रहे ।
इस मौके पर मुख्य अतिथि श्रीमति नीता चौबे ने कहा कि महिलाओं को अपने आप पर भरोसा होना चाहिए कि वे किसी भी सामाजिक दायित्व का निर्वहन कर सकती हैं । साथ ही उन्होंने पुरुषो को महिलाओं का आत्म विश्वास बढ़ाना चाहिए और उन्हें हर संभव सहयोग करना चाहिए ।
श्री अनुपम भारतीय मजदूर संघ के क्षेत्रीय संगठन मंत्री, मुख्य वक्ता ने कहा कार्यकर्ताओं से कहा की राष्ट्र की , उद्योग की और स्वयं की समृद्धि हेतु संगठन को मजबूत करने के लिए संगठनात्मक कार्यों के लिए समर्पित भाव से समय दें ।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह प्रांत प्रचार प्रमुख बृजेश बनकोटी ने कहा कि कार्यकर्ताओं को अपनी संस्कृति और अपने राष्ट्र की पर्याप्त जानकारी होनी चाहिए ताकि वे किसी भी मंच पर अपनी संस्कृति और अपने राष्ट्र का मान बढ़ा सकें । साथ ही उन्होंने कहा की कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण प्राप्त करते रहना चाहिए और समर्पण भाव से संगठन के कार्यों को करना चाहिए ।
कार्यक्रम में सम्पूर्ण देवभूमि उत्तराखंड प्रदेश के सभी 13 जिलों के सुदूरवर्ती दुर्गम क्षेत्रों से आए कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया ।
अधिवेशन के दूसरे दिन 7 वीं प्रदेश कार्य समिति को उसके अध्यक्ष ऋषिपाल द्वारा भंग किया गया तथा चुनाव अधिकारी अनुपम , भारतीय मजदूर संघ के क्षेत्रीय संगठन मंत्री द्वारा सभी की सहमति से भारतीय मजदूर संघ उत्तराखंड की 8 वीं प्रदेश कार्य समिति की घोषणा की ।
इस निर्वाचित प्रदेश कार्यसमित में अध्यक्ष : उमेश जोशी
कार्याध्यक्ष : श्री संजीव विश्नोई
उपाध्यक्ष : 1. श्रीमति गंगा गुप्ता
2.श्री अजय कांत शर्मा
3. वीरेन्द्र खंकारियाल
महामंत्री : श्री सुमित सिंघल
मंत्री : 1.श्री गणेश मेहरा
2.श्री बुद्धि बल्लभ थपलियाल
3.भगवती बिष्ट
कोषाध्यक्ष : श्री पी एस धमांन्दा
कार्यालय मंत्री : श्री आदर्श सकलानी
सदस्य : 1. श्री ऋषिपाल
2. श्री शेखरानंद पाण्डे
3. श्री पूरन चंद चौबे
4. श्री अवनीश कांत
5. श्रीमति अर्चना बिष्ट
6. श्रीमति बिंद्रा
7. श्रीमति राजमती नेगी
8. श्री पवन सिंह
9. श्री हर सिंह रावत
10. श्री रंजित रौतेला
11. चन्द्र शेखर चौहान
B. प्रादेशिक आयाम प्रभारी
1. कार्यकर्ता विलास प्रकोष्ठ: श्री शेखरानन्द पाण्डे
2.समरसता मंच : श्री रामचंद्र खंडूरी
3. स्वावलंबी भारत अभियान
4. पर्यावरण मंच: श्री डी सी नौटियाल
5. महिला समन्वय: श्रीमति अर्चना बिष्ट
6. सर्व पंथ समादर मंच : दलेर सिंह
7. वरिष्ठ नागरिक परिसंघ : श्री अनिल राठी
8. विधि प्रकोष्ठ : श्री अरूण उनियाल, अधिवक्ता
9. मीडिया प्रभारी : श्री दीपेंद्र भट्ट
10. आंतरिक अन्वेषण : श्री पूरन चन्द चौबे
11. स्कीम वर्कर्स प्रभारी : श्री ऋषि पाल सिंह