पुलिस एवं एसओजी-एएनटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा चैकिंग के दौरान क्वारब में दो युवकों को ढाई किलो चरस व एक इलेक्ट्रानिक तराजू के साथ गिरफ्तार किया है। चरस की कीमत ढाई लाख से अधिक आंकी जा रही है।
अल्मोड़ा पुलिस ने लोधिया बैरियर से क्वारब की ओर जा रहे अभियुक्त जीवन सिंह पुत्र किशन सिंह निवासी परबड़ा धारी के कब्जे से 1.303 किग्रा व अभियुक्त प्रकाश सिंह बिष्ट उम्र- 25 वर्ष पुत्र किशन सिंह बिष्ट, निवासी ग्राम व पो परवड़ा, तहसील धारी, जिला नैनीताल के कब्जे से 1.204 किग्रा अवैध चरस, कुल- 2.507 किग्रा चरस व एक इलेक्ट्रानिक तराजू बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ कोतवाली अल्मोड़ा में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।