ज्योलीकोट, नैनीताल। उड़ान क्लस्टर ने शुक्रवार को कृषि विज्ञान केन्द्र ज्योलीकोट में “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम आयोजित किया।
इस मौके पर उड़ान कलस्टर की बैठक हुई । जिसमें पीआरपी शकुंतला नेगी ने ‘मेरी माटी- मेरा देश’ अभियान के देश व्यापी कार्यक्रम के बारे में बताते कहा कि आज़ादी के अमृत महोत्सव में देश के शहीदों का जो योगदान है उसे भुलाया नहीं जा सकता है।क्लस्टर अध्यक्ष गीता नेगी,बी ओ बी आर सेटी से फैकल्टी हेम कृष्ण,किसिल् फाउंडेशन से प्रेमा आर्या ने उक्त कार्यक्रम में उत्साह से भाग लेने के लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में कलस्टर की सभी सदस्य उपस्थित थे।