नैनीताल । केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री एवं सांसद अजय भट्ट ने शनिवार की देर रात तक थापला मंगोली में अतिवृष्टि प्रभावित परिवारों की आप बीती सुनी । उन्होंने ग्रामीणों को हर सम्भव सहयोग का भरोसा दिलाया । साथ ही राजस्व विभाग के अधिकारियों से कहा कि दैवीय आपदा राहत के मानकों में लचीलापन अपनाते हुए प्रभावित परिवारों की मदद की जाय । उन्होंने क्षेत्र में पेयजल संकट को देखते हुए खमारी पम्पिंग पेयजल योजना को शीघ्र सुचारू करने के निर्देश जल संस्थान के अधिकारियों को दिए ।


केंद्रीय राज्य मंत्री नैनीताल के कैलाखान में प्रस्तावित पार्किंग स्थल का निरीक्षण करने, बलियानाला व रूसी में हो रहे भूस्खलन का जायजा लेने के बाद शायं को थापला पहुंचे । जहां बड़ी संख्या में ग्रामीण उनके इंतजार में जमा थे ।
थापला में पिछले दिनों हुई अतिवृष्टि से सम्पत्ति को भारी नुकसान हुआ है । यहां एक व्यक्ति की खमारी के गधेरे में बहने से मौत हो गई थी । थापला के कई घरों में दीवारें पड़ी हैं तो कई घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हैं । गांव के पैदल मार्ग, पेयजल लाइन, सड़क मार्ग, ग्रामीणों की फसल को काफी नुकसान हुआ है । केंद्रीय राज्य मंत्री श्री भट्ट ने इन सबका जायजा लिया और प्रत्येक पीड़ित परिवार से मुलाकात की । अजय भट्ट ने कहा कि इस आपदा के समय सरकार उनके साथ खड़ी है और पीड़ित परिवारों को हर सम्भव मदद दी जाएगी । ग्रामीणों ने बताया कि कई लोगों के घरों में अतिवृष्टि से दरारें पड़ गई हैं ,कुछ घर रहने योग्य नहीं हैं लेकिन राजस्व विभाग ने इन घरों को आंशिक क्षति में दर्शाया है । जिस पर केंद्रीय मंत्री श्री भट्ट ने राजस्व विभाग से आपदा राहत मानकों में लचीलापन अपनाने को कहा । उन्होंने खमारी,जलालगांव,रोखड़,मंगोली के ग्रामीणों से भी मुलाकात की । इस दौरान स्थानीय लोगों ने खमारी पम्पिंग पेयजल योजना को शीघ्र दुरस्त करने की मांग की । जिस पर केंद्रीय मंत्री ने देर शाम को जिलाधिकारी से वार्ता कर तत्काल इस योजना को ठीक करने को कहा ।
केंद्रीय राज्य मंत्री श्री भट्ट से मिलने वाले दैवीय आपदा प्रभावित लोगों में ख्याली दत्त,पंकज जोशी,कैलाश पन्त,हेम पन्त,महेश पन्त,नन्दाबल्लभ आदि मुख्य थे । भाजपा के स्थानीय नेता केशव पन्त, दीपू कनवाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य गणेश मेहरा, अधिवक्ता रवि बिष्ट,हेम बुधलाकोटी,पान सिंह खनी, भाजपा जिला मंत्री हरीश भट्ट,सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत,मंडल अध्यक्ष आनन्द बिष्ट, मोहित साह, कई विभगों के अधिकारी केंद्रीय राज्य मंत्री व सांसद श्री भट्ट के दौरे में शामिल थे ।
केंद्रीय मंत्री श्री भट्ट ने रूसी में बन रहे सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के निकट हो रहे भूस्खलन से जमीरा,सोलिया आदि गांवों में उत्पन्न खतरे के बचाव के निर्देश ए डी बी के अधिकारियों को दिए ।
श्री भट्ट रात्रि में जब मंगोली से हल्द्वानी लौट रहे थे तब मंगोली से 1 किमी आगे सड़क में गड्ढे के कारण मुरादाबाद के पर्यटकों की एक कार पलट गई थी । केंद्रीय मंत्री श्री भट्ट ने उन सबकी कुशल क्षेम पूछी और ग्रामीणों के सहयोग से उनकी मदद की और उन्हें मुरादाबाद भिजवाया ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page