भवाली ।  नगर पालिका परिषद भवाली के अध्यक्ष संजय वर्मा की पहल पर रविवार को  विभिन्न विभागों से सेवानिवृत पर्यावरण मित्रों व वाल्मिकी समाज के वरिष्ठ जनों  ने नगर पालिका परिषद भवाली के द्वारा नगर के मुख्य बाजार में लगभग 10 लाख रुपये की लागत से बनाये गये सार्वजनिक सुलभ शौचालय का शुभारंभ किया।
      इस मौके पर पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा ने वरिष्ठ पर्यावरण मित्रों को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया    ततपश्चात रेहड़ रोड में निर्मित शौचालय का  सेवानिवृत पर्यावरण मित्र वाल्मिकी समाज के बुजुर्ग बृजलाल, सतीश, राकेश, बृजलाल, राम प्रसाद, काली चरण,रवि कुमार, गंगा, सतलाल आदि ने शुभारंभ किया।
    इस मौके पर पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा ने नगर को स्वच्छ बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि नगर पालिका  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान व सबका साथ,सबका विकास और स्वच्छ भारत के तहत भवाली में यह मुहिम चलाई गई।
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरित होकर सब का साथ सब के विकास को आगे बढ़ाते हुए नगर पालिका भवाली ने सब का साथ सब का विकास के साथ सब के सम्मान की एक पहल की है और वो शीघ्र ही प्रधानमंत्री मोदी और प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी  पत्र के माध्यम से निवेदन करेंगे की स्वच्छ भारत की मुहिम को सालों से अमली जामा पहना रहे पर्यावरण मित्रों को उनकी वर्षों की सेवा से सेवानिवृत हो चुके समाज के वरिष्ठ नागरिक पर्यावरण मित्रों को स्वच्छ भारत के तहत करायें जा रहे कार्यों के लोकार्पण के अवसर पर भी उनकी सेवाओं को याद करते हुए  उनको भी इसमें शामिल किया जाय। ताकि सेवा दे रहे पर्यावरण मित्रों में स्वच्छ भारत के स्वच्छ के कार्यों में उनकी एक नयी ऊर्जा मिल सके। स्वच्छ भारत के तहत बनाये जा रहे सार्वजनिक शौचालयों की देख देख ओर उनको स्वच्छ रखने की महत्वपूर्ण भूमिका जब पर्यावरण मित्रों ने ही निभानी है तो क्यों ना उन योजनाओ को जनता को समर्पित करने के पल में हम उनको भी उसमें शामिल कर उनका सम्मान के साथ उनका उत्साह वर्धन करें। तभी सही मायनों में हम प्रधानमंत्री मोदी के सब का साथ सब के विकास को आगे बढ़ाते हुए उसे सब का साथ सब का विकास और सब का सम्मान को मूर्त रूप दे पायेंगे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page