नैनीताल । मल्लीताल के पॉपुलर कम्पाउंड निवासी व सूखाताल में वाहन रिपेयरिंग का काम करने वाले नईम भाई की पत्नी मेहरूनिशा को बुधवार की सुबह ब्रेन स्ट्रोक हुआ और उन्हें इलाज के लिये हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में ले गया । किन्तु शाम के समय डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया और उन्हें एम्बुलेंस से नैनीताल लाया जा रहा था । उनके इंतकाल की खबर तब तक पूरे रिश्तदारों व अन्य को दे दी गई थी । शोशियल मीडिया में भी इस तरह की सूचनाएं आ गई । मल्लीताल मस्जिद से भी इस आशय की सूचना प्रसारित कर दी गई ।
तभी एम्बुलेंस से नैनीताल आते वक्त भूजियाघाट के समीप मेहरूनिशा के शरीर में फिर हलचल होने लगी अर उनकी सांस चलने लगी ।जिसके बाद उन्हें फिर हल्द्वानी के अस्पताल ले जाया गया । जहां से उन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया । जो गुरुवार सुबह ऋषिकेश पहुंचे और उन्हें वहां भर्ती कराया गया है । बताया गया है कि मेहरूनिशा के हालत गम्भीर बनी हुई है और उन्हें आई सी यू में रखा गया है ।