यूनियन ने लगाया सरकार पर वायदा खिलाफ़ी का आरोप।

हल्द्वानी। ऐक्टू से संबद्ध उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन का हल्द्वानी नगर सम्मेलन रविवार को महिला अस्पताल में सम्पन्न हुआ। नगर सम्मेलन में हल्द्वानी नगर कमेटी की 11 सदस्यीय का कार्यकारणी का चुनाव किया गया, जिसमें रिंकी जोशी को पुनः अध्यक्ष, प्रीति रावत उपाध्यक्ष, रीना बाला सचिव, गीता पांडे सह सचिव, सरोज रावत कोषाध्यक्ष, रमा भट्ट प्रचार सचिव, रेखा चौधरी संगठन सचिव और कार्यकारिणी सदस्यों में सायमा सिद्दीकी, पूनम नेगी, जानकी जोशी, नीमा शर्मा चुनी गई। इस दौरान ऐक्टू प्रदेश महामंत्री के के बोरा ने कहा कि आशा जैसी महिला कामगारों का खुला शोषण यह सरकार कर रही है। चार लेबर कोड लागू होने के बाद महिला कामगारों का शोषण और बढ़ेगा। आशाओं से वादा करके वादाखिलाफी करना भाजपा सरकार का चरित्र बन गया है जिसका जवाब आशाओं को मजबूत संगठन बना कर देना होगा।

ALSO READ:  धर्म एवं आस्था-: कोजागिरी पूर्णिमा तिथि,मुहूर्त एवं महत्व । आलेख आचार्य पंडित प्रकाश चन्द्र जोशी ।

आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष कमला कुंजवाल ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि आशा वर्कर्स के साथ वादे के बावजूद राज्य सरकार आशाओं के
साथ लगातार धोखा किया है। यूनियन प्रदेश महामंत्री डा. कैलाश पाण्डेय ने कहा कि उत्तराखंड राज्य में आशाओं के 2 अगस्त से 31 अगस्त 2021 तक एक माह के कार्यबहिष्कार हड़ताल और आंदोलन के बाद राज्य के मुख्यमंत्री ने 31 अगस्त को आशाओं के प्रतिनिधिमंडल से डीजी हेल्थ उत्तराखंड के प्रस्ताव के अनुरूप 11500 रुपए के मानदेय का शासनादेश जारी करने का वायदा किया  था। लेकिन तीन साल से अधिक बीत जाने के बाद भी भाजपा सरकार और उसके मुख्यमंत्री ने अपने वादे पर अमल नहीं किया है। राज्य सरकार को तत्काल इस वादे को पूरा करना चाहिए। यूनियन की पुनः निर्वाचित नगर अध्यक्ष रिंकी जोशी ने कहा कि राज्य सरकार को तत्काल आशाओं के मानदेय का शासनादेश जारी करना चाहिए।

ALSO READ:  मुकेश बोरा की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई । हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जबाव ।

 

इस दौरान रीना बाला, सरोज रावत, सायमा सिददीकी, रेखा पलड़िया, मंजू आर्य, भागीरथी, किरन पलड़िया, शोभा गोस्वामी, हंसी फुलारा, नसरीन खातून, रेनू, सुनीता, प्रियंका, विमला, अनीता, प्रेमा, भगवती, ममता, रमा, खष्टी, बंदना, लता, तनुजा, सुधा, मोबिन शाहीन, जानकी, प्रभा, हेमा, चंपा, अर्शी, चंद्रकला, गोविंदी, मुमताज, फातमा, फरजाना, रजनी, निर्मला, छाया आदि बड़ी संख्या में आशाएं मौजूद रही।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page