नैनीताल । उत्तराखण्ड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आज मंगलवार को प्रस्तावित रैली अंकिता भंडारी हत्याकांड के कारण स्थगित कर दी थी । समिति ने अब आज शायं को तल्लीताल में अंकिता भंडारी की आत्मा की शांति के लिये कैंडिल मार्च आयोजित करने का फैसला किया है ।

ALSO READ:  मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड का मतदाताओं के नाम जारी सन्देश घर-घर पहुंचाने में जुटी हैं बी.एल.ओ. कार्यकर्ता ।

 

समिति के संयोजक सचिव व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष असलम अली ने बताया कि आज शायं 5.30 बजे अधिकारी, कर्मचारी,शिक्षक तल्लीताल दर्शनघर में जमा होंगे । जहां केंडिल जलाकर अंकिता भंडारी को श्रद्धांजलि दी जाएगी । साथ ही कर्मचारियों की समस्याओं से सम्बंधित ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page