नैनीताल । उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के द्वारा मंगलवार को वन संरक्षक दीप चन्द्र आर्य से मुलाकात की गई। समन्वय समिति द्वारा कहा गया है कि एक्ट में पदाधिकारियों को पद धारण तक उसी स्थान पर रहने का अधिकार है लेकिन विभाग द्वारा मनमानी की जा रही है । ऐसे मामलों में तुरंत कार्रवाई की मांग की गई है। प्रशासनिक आधार पर बिना प्रमाण के स्थानांतरण को रद्द करने की भी मांग की गई है तथा विभाग में लंबित मामलों, देयकों के शीघ्र निस्तारण करने की भी मांग की गई। समन्वय समिति द्वारा मांग की गई कि सभी मामलों में एक माह के भीतर कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। समन्वय समिति द्वारा कहा गया है कि किसी भी कार्मिक का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। वार्ता में संयुक्त राज्य कर्मचारी परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष गिरिजेश कांडपाल, शशि वर्धन अधिकारी मंडलीय सचिव, असलम अली जिला अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद नैनीताल, धन सिंह अधिकारी अध्यक्ष सहायक वन कर्मचारी संघ , दीवान सिंह रौतेला वृत्त अध्यक्ष, जगदीश बिष्ट संयोजक सचिव, डिकर सिंह संयोजक सचिव, धीरेन्द्र कुमार पाठक, संरक्षक संयोजक व प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन, चन्द्रशेखर सनवाल अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद हल्दानी, जगदीश बिष्ट संयोजक द्वारा कहा गया कि विभागों में लंबित मामलों को लेकर भी संघर्ष किया जायेगा।