नैनीताल । उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष एल डी पालीवाल के नेतृत्व में रोडवेज कर्मचारियों के एक शिष्टमंडल ने
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री भारत सरकार, व सांसद अजय भट्ट से मुलाकात कर हल्द्वानी शहर में आईएसबीटी बस स्टेशन बनाए जाने की मांग की ।
कुमाऊं मंडल अध्यक्ष एल डी पालीवाल ने यूनियन की ओर से केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री को सुझाव मांग पत्र सौंपा । जिसमें अवगत कराया कि उत्तराखंड राज्य अलग होने के बाद से हल्द्वानी शहर को आईएसबीटी बस स्टेशन नहीं मिल पाया है।
जोकि कुमाऊं क्षेत्र का मुख्य द्वार है जिसमें रोजाना हजारों यात्रियों का आना-जाना रहता है आईएसबीटी बस स्टेशन ना होने के कारण यात्रियों को काफी असुविधा झेलनी पड़ती है
यूनियन की ओर से दिए गए सुझाव मांग पत्र में आईएसबीटी बस स्टेशन को शहर के बीचोबीच उसी स्थान पर बनाए जाने की मांग की गई जहां पर पुराना बस स्टेशन है यूनियन की ओर से सुझाव दिया गया कि स्टेशन के पास 6 नाली भूमि कैनाल की जो कि खाली पड़ी हुई है उसको परिवहन निगम को हस्तांतरित करते हुए आईएसबीटी बस स्टेशन का निर्माण हल्द्वानी शहर के बीचो-बीच करवाया जाए ।
इसी के साथ-साथ यूनियन की ओर से परिवहन निगम में कार्यरत कर्मचारियों की समस्याओं से भी अवगत कराया गया
जिसमें अजय भट्ट द्वारा यूनियन को सभी समस्याओं के समाधान हेतु आश्वासन दिया गया । उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार जनहित के मुद्दों मैं प्रमुखता से कार्य कर रही है । शहर में आईएसबीटी बनना भी अति आवश्यक है जिसमें यथाशीघ्र कार्रवाई की जाएगी