नैनीताल । पंगोट के सौड क्षेत्र में वाहन खाई में गिरने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को शाम के समय एक टैक्सी वाहन सवारियों को लेकर सौड़ को जा रहा था। सौड़ के समीप वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 50 मीटर गहरी खाई में गिर गया। स्थानीय लोगों ने वाहन को गिरता देख लोगों की भीड़ जमा हो गई और रेस्क्यू कर घायलों को खाई से निकाला। वाहन में चालक समेत सात लोग सवार थे। जिसमें से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने घायलों को राजकीय बी.डी. पांडे जिला अस्पताल पहुंचाया।
जिला अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में तैनात डॉ. रिजवान ने बताया कि सौड निवासी पान सिंह (60) समेत शिवराज सिंह (65) व देवेंद्र सिंह (70) गम्भीर रूप से चोटिल हुए हैं। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को रैफर कर दिया है।