मातम में बदली शादी समारोह की खुशियां ।

चम्पावत। सोमवार को पुल्ला क्षेत्र में आई बारात की बोलेरो वाहन करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा । हादसे में दो युवाओं की मौत हो गई। जबकि जीप चालक समेत तीन लोग घायल हुए हैं। हादसे के चलते बारात की खुशियां मातम में बदल गईं।

 

जानकारी के अनुसार सोमवार 10 फरवरी को टनकपुर के ग्राम उचौलीगोठ से लोहाघाट ब्लॉक के सीमांत सेलपेडू गांव के डांगा तोक निवासी नारायण सिंह सामंत के घर बारात आई थी। दोपहर करीब ढ़ाई बजे चमदेवल सड़क में बिल्देधार के पास अचानक चालक विजय रावत वाहन से नियंत्रण खो बैठा और बोलेरो वाहन यूके06बीजे/ 2310 लगभग 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। दुर्घटना में दो युवा बारातियों की मौके पर मौत हो गई तथा चालक सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पंचेश्वर पुलिस, फायर टीम व ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा घायलों व मृतकों के शवों को गहरी खाई से निकाल कर 108 के जरिए लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया।

ALSO READ:  वीडियो -- नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के विरोध में हजारों सनातनी नैनीताल पहुंचे । विरोध में निकले जुलूस से नैनीताल में गहमागहमी का माहौल ।।

जहां डॉ. सोनाली मंडल के निर्देश पर सभी घायलों का उपचार किया गया। डॉ. मंडल ने बताया है कि दो घायलों की स्थिति गंभीर है। जिन्हें चम्पावत जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है तथा दो लोगों की मौत हो चुकी है। एक घायल की हालत ठीक है।

ALSO READ:  वीडियो-:हसन बेगम के अधिवक्ता डॉ.कार्तिकेय हरि गुप्ता ने फर्जी फेशबुक पोस्ट के खिलाफ पुलिस में दी तहरीर ।

 

 

दुर्घटना में आकाश सिंह महर (20) पुत्र गंगा सिंह महर व मोहित सिंह महर (20) पुत्र तान सिंह निवासी उचौलीगोठ टनकपुर की मौके पर मौत हो गई। वहीं पवन महर (25) पुत्र टेहर सिंह महर, रोहन महर (22) पुत्र सुरेश सिंह महर निवासी उचौलीगोठ टनकपुर तथा चालक विजय रावत (33) पुत्र केशव रावत निवासी चकरपुर घायल हो गए।

 

 

दुर्घटना की खबर सुनते ही दुल्हन पक्ष में हड़कंप मच गया। बाद में गमगीन माहौल के बीच विवाह की रस्में संपन्न हुई।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page