नैनीताल । कुमाऊं विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो0 एन के जोशी को श्रीदेव सुमन गढ़वाल विश्व विद्यालय का कुलपति बनाया गया है । इस आशय का आदेश बुधवार को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह की ओर से जारी हुआ है । प्रो0 एन के जोशी का कुमाऊं यूनिवर्सिटी में 3 साल का कार्यकाल 10 मई को पूरा हो रहा है । कुमाऊं यूनिवर्सिटी के नए कुलपति की तैनाती अभी नहीं हुई है । सम्भावना है कि कुमाऊं यूनिवर्सिटी के किसी सीनियर प्रोफेसर को कार्यवाहक रूप से यह जिम्मेदारी दी सकती है ।